atm kaise lagwaye

ATM Kaise Lagwaye Hindi,How to Apply for ATM Machine,ATM Machine Kaise Lagwaye

एटीएम कैसे लगवाए (atm kaise lagwaye) इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा ! आप एटीएम अपने घर ,दुकान या मार्केट भी लगवा सकते हैं ! ATM लगवाने के लिए आपको एटीएम लगाने वाली थर्ड पार्टी कंपनियों से संपर्क करना पड़ेगा !

आप किसी भी बैंक का एटीएम लगवाना चाहे तो डायरेक्ट बैंक एटीएम नहीं लगाती है ! उसके लिए आपको किसी कंपनी से संपर्क करना होता है ! भारत में विभिन्न प्रकार की कंपनियां हैं जो एटीएम लगवाने का काम करते हैं ! उसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह वह दस्तावेज होने चाहिए ! एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी भी मैं आपको यहां पर देने वाला हूं !

Muthoot ATM

एटीएम लगाने वाली कंपनी /ATM Machine Lagane Wali Company

भारत में विभिन्न थर्ड पार्टी कंपनियां हैं जो एटीएम लगवाती हैं ! ATM Machine लगाने वाली कंपनी जिनमें से कुछ कंपनियों के नाम इस प्रकार है

  • टाटा इंडिकैश एटीएम (TATA Indicash ATM)
  • मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)
  • इंडिया वन एटीएम (India1 ATM)

यदि आप अपने खाली पड़े जमीन में एडीएम लगाकर कमाई करना चाहते हैं ! तो आप ऊपर दिए गए कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

एटीएम मशीन लगवाने की शर्तें / Eligibility for ATM Machine Installation

यदि आप एटीएम लगवाना चाहते हैं, एटीएम मशीन लगवाने के लिए निम्न चीजों का आवश्यकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • 80 से 100 sqft जमीन होनी चाहिए
  • ATM लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फ्लैट रूम होना अनिवार्य है
  • कम से कम 100 ट्रांजैक्शन प्रतिदिन होने की क्षमता हो
  • दूसरे एटीएम से 100 मीटर की दूरी होना चाहिए
  • पब्लिक के लिए साफ सुथरा माहौल
  • एटीएम लगाने वाली जमीन रोड पर होने चाहिए
  • बिजली कनेक्शन होना चाहिए
india1 atm kaise lagwaye
india1 atm kaise lagwaye

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी की वेबसाइट /ATM Machine Lagane Wali Company Website

  • Tata Indicash से एटीएम मशीन लगाने के लिए www.indicash.co.in पर जाये ! जहा पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा !
  • Muthoot ATM से एटीएम मशीन लगाने के लिए www.muthootatm.com/ पर जाये ! जहा पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा !
  • India One ATM से एटीएम मशीन लगाने के लिए india1atm.in/rent-your-space पर जाये ! जहा पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा !

एटीएम लगवाने पर कमाई कैसे होती है /Eearning From ATM Machine

यदि हम कमाई की बात करें ,तो सब एटीएम कंपनियां अलग अलग तरीके से रेंट देती हैं ! कुछ कंपनियां प्रत्येक महीने में atm fixe rent देती हैं , वहीं कुछ कंपनियां पर ट्रांजैक्शन कमीशन देती हैं ! यह आपको कंपनी के टोल फ्री नंबर से ही पता चलेगा ! कि कंपनी आपको प्रत्येक महीने रेंट देगी या आपको प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन देगी ! यदि हम कमाई की बात करें तो , रेंट या ट्रांजैक्शन कमीशन से ही कमाई होती है !

यह कमाई आपके एटीएम की जगह पर निर्भर करती है ! यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम लगवाते हैं ! तो वहां का रेट 10 से 15 हजार महीने हो सकता है या ट्रांजैक्शन की बात करें तो ग्रामीण इलाकों में एटीएम ट्रांजैक्शन कम होते हैं ! इससे आपकी कमाई भी कम होगी ! लेकिन यही यदि आपका शहर या कस्बे में है , तो वहां पर रेंट भी ज्यादा होता है जो कि 20 से 30 हजार पर मंथ हो सकता है ! साथ ही ट्रांजैक्शन भी ज्यादा होते हैं , जिससे आपकी कमाई बढ़ जाती हैं !

एटीएम लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें/How to Apply for ATM Machine Online

दोस्तों यदि आप एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं ,तो इसके लिए आपको दिए गए किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा ! वहां पर आपको एटीएम लगवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा !

www.indicash.co.in
www.muthootatm.com
india1atm.in/rent-your-space

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

7 thoughts on “atm kaise lagwaye”

  1. Mere pass ek shop hai on rode pr 10*25
    Ki chalta rode hai pori markit hai
    Comrcel rode hai m apni shop m atm machin lagana chahta hu

    Reply
  2. ATM machine lagwane ke liye hamare pass plot jagah available hai 100 ft ,150ft area available hai,on road, V.P.O .mokalwas, district- gurugram, tehsil -Manesar, pin code- 122 413 ,mobile number-9812371452

    Reply
  3. मैं अपनी जमीन पर एटीएम लगवाना चाहता हूं कृपया आप सहयोग करें और जवाब दे
    मेरा फोन नंबर
    7666818298

    Reply

Leave a Comment