CSC UAN eShram CARD

CSC UAN eShram CARD ,CSC NDUW (National Database of unorganized Workers),eShram Card Registration Process & commission

अब सीएससी के माध्यम से लगभग 43.7 करोड़ लेबर / श्रमिको का CSC UAN eShram CARD बनेगा ! CSC UAN CARD आप ऑनलाइन आवेदन कर के बनवा सकते हैं ! UAN कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो का बनेगा ! सियासी के माध्यम से असंगठित कामगारों का डाटा सरकार इकट्ठा करेगी !

CSC UAN Labour CARD/ eShram card kya hain ?

यह एक प्रकार का कार्ड होगा ,जिसमें लेबर की संपूर्ण जानकारी एकत्रित होगी CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) ! लेबर किस क्षेत्र में कुशल कामगार है ,इससे भारत सरकार के पास पूरे देश का डाटा होगा ! वह जो भी स्कीम लाना चाहेंगे इस डाटा के आधार पर धरातल पर स्कीम को लागू कर पाएंगे ! भारत सरकार के पास अभी यह पूरी जानकारी नहीं है ,कि असंगठित क्षेत्र में कौन लोग हैं ! CSC UAN eShram CARD लेबर कार्ड बन जाने से प्रत्येक व्यक्ति का टाटा सरकार के पास होगा !

pradhanmantri Ujjwala yojana 2.0

किनका बनेगा CSC UAN eShram CARD ?

भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार आते हैं ,उन सभी का यूएएन कार्ड बनाया जाएगा ! असंगठित क्षेत्र में कामगार आने वाले निम्न लोग हैं

छोटे और सीमांत किसान
एकृषि मजदूरों
शेयर प्रॉपर
मछुआरों
पशुपालन में लगे लोग
बीड़ी बनाने वाले लोग
लेबलिंग और पैकेजिंग
भवन और निर्माण श्रमिक
चमड़े के कार्य
बुनकरों
बढ़ई
नमक का कार्य
ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि !

up narega met bharti 2021

NDUW क्या हैं ?

NDUW का पूरा नाम National-database-for-unorganised-workers हैं ! श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है ! वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा होगी ! प्रत्येक यू डब्ल्यू को पहचान पत्र जारी किया जाएगा ! जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी ! असंगठित श्रमिकों को लाभ इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालयों यह सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

क्यों बनवाए CSC UAN eShram CARD ?

  • eShram Card श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा !
  • यह डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगा !
  • अनपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में प्रमुखों की आवाजाही और इसके विपरीत इनके व्यवसाय कौशल विकास आदि पर नजर रखी जाएगी !
  • साथ ही प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक करने और उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे !

up mukhyamantri balsewa yojana

CSC UAN Labour CARD बनवाने की पात्रता ?

  • NDUW के तहत पंजीकरण के लिए नमक को निम्न पात्रता होनी चाहिए
  • 16 से 59 वर्ष आयु !
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
  • ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
  • असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !

NDUW CSC UAN Labour/eShram Card दस्तावेग ?

आधार नंबर का उपयोग कर के OTP, फिंगरप्रिंट या आंख की पुतली से सत्यापन ,बैंक खाता, मोबाइल नंबर यह तीनों चीजें अनिवार्य होंगी !
शिक्षा का प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,व्यवसाय प्रमाण पत्र ,कौशल प्रमाण पत्र आप अपनी इच्छा के अनुसार दे सकते हैं !

How to Register for eshram card online self :

for registring the eshram card self to watch the full video

National-database-for-unorganised-workers रजिस्ट्रेशन में CSC की भूमिका ?

  • इस प्रोजेक्ट में CSC VLE की भूमिका होने वाली है !
  • देश भर में स्थित 43.7 करोड़ असंगठित श्रमिकों को पंजीकरण CSC के माध्यम से किया जाएगा !
  • पंजीकृत यूएन में श्रमिकों के अनुरोध अपडेट करें!
  • स्थानीय स्तर पर एनडीयू डब्लू की हिमायत !
  • असंगठित कामगारों को रजिस्टर और UAN कार्ड सौपे !

CSC UAN eShram CARD Registration Process

  • UAN Labour CARD बनाने के लिए VLE को सबसे पहले डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा !
  • अब यहां नीचे E-SHRAM सर्च करेगा जिससे कि श्रम कार्ड की वेबसाइट का लिंक उसके सामने होगा !

    • जिस पर क्लिक करके वह आगे बढ़ेगा !
    • लाभार्थी का सबसे पहले आधार कार्ड डालकर ओटीपी या बायोमेट्रिक से सत्यापित करेगा !
    • अब आपको लाभार्थी की डिटेल सामने दिखेगी जिसे सत्यापित करना होगा !
    • लाभार्थी की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़ जाए !
    • आवासी जानकारी दर्ज करें !
    • शैक्षिक योग्यता दर्ज करें !
    • व्यवसाय विवरण दर्ज करें !
    • स्वघोषणा का पूर्वावलोकन करें और टिक करें !
    • अब लाभार्थी का यूएन कार्ड डाउनलोड करके उसे सौंप दें !

NDUW के कुछ सवाल ?

Q1 क्या NDUW नए पंजीकरण के लिए कार्यकर्ता को कोई शुल्क देना होगा ?

नहीं ,श्रमिकों को नए पंजीकरण के लिए कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा ! हालांकि यदि आप उसमें कुछ अपडेट कर आते हैं तो ₹20 का भुगतान करना होता है !

Q2 क्या यूएन कार्ड की कुछ वैधता होती है ?
यूएन कार्ड जीवन भर के लिए मान्य होगा !

Q3 क्या कर्मचारी को प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण कराना होगा ?
यदि सूचना में परिवर्तन होता है या कोई अन्य विवरण अध्ययन किया जाता है तो उसे अपडेट कराना होगा !

37 thoughts on “CSC UAN eShram CARD”

  1. SIR Mera Registration k Option Nhi De rha No Autariesd User Arha h Kya kru me UAN card csc ragistration kese hoga

    Reply

Leave a Comment