e shram card ke fayde

e shram card ke fayde , ई श्रम कार्ड के बनवाने के फायदे और नुकसान ,E Shram Card Ke fayde wa nukshan

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने श्रम पोर्टल (E-SHRAM Portal) लॉन्च किया है ! इसमें असंगठित क्षेत्र के कामगारों को फायदा होने वाला है ! 38 लाख असंगठित क्षेत्र के कामगारों को (E-SHRAM Card) जारी किया जाएगा ! देशभर में श्रम कार्ड मान्य होगा ! श्रम कार्ड की सहायता से श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा ! श्रम कार्ड धारक को दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जाता है ! ई श्रम कार्ड बनाने के लिए श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है ! आज मैं आपको यहां बताने वाला हूं कि e shram card ke fayde हैं ! श्रम कार्ड के क्या नुकसान हैं ! श्रमिकों को श्रम कार्ड का कैसे फायदा मिलने वाला है ! e shram card kaise banwaya सकते हैं !

e shram card रहेगा 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर

सरकार के मुताबिक असंगठित क्षेत्र के कामगारों में निर्माण मजदूरों के अलावा ! प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि शामिल हैं ! ई श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन नंबर (UAN) रहेगा ! यह कार्ड पूरे देश भर में मान्य होगा ! Universal Account Number (UAN) एक स्थाई नंबर होता है ! यह एक श्रमिक को केवल एक बार ही दिया जाता है ! e shram card जीवन भर के लिए मान्य होगा , तथा इसे किसी भी प्रकार की रिन्यूअल की आवश्यकता नहीं होगी ! श्रमिक अपना श्रम कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करा सकते हैं ! कार्ड में आप अपना विवरण ,मोबाइल नंबर ,वर्तमान पता आदि समय-समय पर अपडेट करा सकते हैं ! ई श्रम कार्ड बनवाते समय आप बैंक खाता का उपयोग करेंगे ,उसे चालू होना आवश्यक होगा ! क्योंकि सरकार यदि किसी भी प्रकार का लाभ देती है , तो आपको सीधे बैंक खाते में दिया जाएगा !

e shram card ke fayde / ई श्रम कार्ड के फायदे

श्रम कार्ड के विभिन्न प्रकार के फायदे हैं

  • यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा !
  • श्रमिक का विवरण सरकार के पास होगा !
  • 2 LAKH का दुर्घटना बीमा होगा !
  • औजार खरीदने के लिए सरकार सीधा बैंक खाते में पैसा भेजेगी !
  • यह Universal Account Number (UAN) कार्ड होगा !
  • यह गाड़ी सुनिश्चित करेगा, कि कार्डधारक किस प्रकार का काम जानता है !
  • e shram के जरिए 12 अंकों का यूएन नंबर दिया जाएगा !
  • इस कार्ड को दिखाकर पूरे भारत में कहीं भी काम कर सकते हैं !

 

E SHRAM CARD Kaun Banwa Sakta Hain / ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है

सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड लांच किया है ! देश में लगभग 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र में कामगार करने वाले हैं ! इन्हीं लोगों के ई श्रम कार्ड बने हैं ! सरकार ने नीचे दिए गए काम करने वालों का E SHRAM CARD बनाने का लक्ष्य रखा है !

  • छोटे और सीमांत किसान
  • एकृषि मजदूर
  • शेरक्रॉपर्स
  • मछुआरे
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग
  • लेवलिंग और पैकिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़े के कर्मचारी
  • बुनकरों
  • बढ़ाई
  • नमक कार्यकर्ता
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिल में काम करने वाले

ई श्रम कार्ड धारकों को कितने लाख का फ्री बीमा मिलेगा ?

ई श्रम कार्ड धारक को 2 lakh का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा ! यदि ई श्रम कार्ड धारक की मृत्यु या पूर्ण विकलांग की स्थिति बनती है , तो उसे 2 lakh की धनराशि दी जाती है ! यदि आंशिक रूप से विकलांग होता है , तो उसे बीमा कवर के जरिए 1 lakh की मदद दी जाती है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

ई श्रम कार्ड धारक कैसे 2 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ लेगा ?

ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कामगार की मृत्यु होने की स्थिति में ! कामगार द्वारा नॉमिनी बनाए गए व्यक्ति या परिवार के किसी भी सदस्य को संबंधित दस्तावेजों के साथ ! ई श्रम पोर्टल / सीएससी पर दावा दायर करना होगा ! श्रमिक अपने संबंधित बैंकों से भी संपर्क कर सकते हैं ! ध्यान ये रखना है इस दुर्घटना बीमा कवर (Accidental Insurance Cover) केवल दुर्घटना होने की स्थिति में ही दिया जाएगा !

CSC UAN Labour CARD बनवाने की पात्रता ?

  • NDUW के तहत पंजीकरण के लिए नमक को निम्न पात्रता होनी चाहिए
  • 16 से 59 वर्ष आयु !
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
  • ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
  • असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !

ई श्रम कार्ड आवश्यक दस्तावेज ?

यदि आप UAN CARD बनवाते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

1. आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

2.ऑप्शनल दस्तावेज

  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • काम करने का प्रमाण पत्र
  •                      

ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं

UAN CARD बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा ! अपने पास सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर CSC CENTER जाएंगे ! तो वहां पर आपका ही श्रम कार्ड तुरंत बना दिया जाता है ! आप ही श्रम कार्ड खुद से भी बना सकते हैं !उसका भी प्रोसीजर मैंने आपको नीचे बता रखा है !आप नीचे दिए गए वीडियो देख सकते हैं ! जिससे आप खुद से ही श्रम कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं ! e shram card ke fayde विभिन्न प्रकार के हैं जो मैंने आपको बता दिए

 

2 thoughts on “e shram card ke fayde”

Leave a Comment