food safety mitra scheme in hindi

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना 2019 / डिजिटल मित्र / ट्रेनर मित्र / स्वच्छता मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ! खाद्य सुरक्षा मित्र योजना (food safety mitra scheme in hindi), खाने का अधिकार जैकेट और सही झोला का शुभारंभ किया ! उन्होंने आज नई दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा ! ईट राइट इंडिया और फिट इंडिया अभियान सही रणनीति और कार्यान्वयन के साथ एक बड़ी सफलता साबित हो सकते हैं ! मंत्री ने लोगों से भोजन में घी, नमक और घी कम करने का आग्रह किया !

खाद्य मित्र योजना का उद्देश्य, FSSAI खाद्य सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को ! सक्षम करने के लिए प्रेरित व्यक्तियों के साथ जुड़ने की योजना बना रहा है ! fssi द्वारा प्रमाणित एक व्यक्तिगत food safety mitra कहलायेगा ! यह तीन अवतारों- डिजिटल मित्र, ट्रेनर मित्र और स्वच्छता मित्र से संबंधित अनुपालन में सहायता करेगा ! जो उनकी संबंधित भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर निर्भर करता है !

यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी

food safety mitra scheme in hindi 2019 मुख्य उद्देश्य

food safety mitra scheme in hindi के मुक्य उद्देश्य निम्न हैं

1. खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का उद्देश्य खाद्य व्यवसाय संचालकों (Food Business Operators – FBO) को प्रेरित करना ! और उन्हे खाद्य कारोबार में खाद्य सुरक्षा मित्र (food safety mitra)द्वारा जानकारी प्रदान करना होगा !
2. एस योजना के तहत खाद्य सुरक्षा मित्र Food Business Operators को खाद्य स्वच्छता को कैसे बनाये रखे यह भी बतायेंगे !
3. food safety mitra scheme में, खाद्य सुरक्षा मित्र (food safety mitra) खाद्य सुरक्षा ! और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India – FSSAI) से प्रमाणित पेशेवर प्रशिक्षित व्यक्ति होंगे !
4. खाद्य सुरक्षा मित्र (food safety mitra) खाद्य व्यवसाय संचालकों को उनके बिज़नस को कैसे बढाये इसमे सहयता करेंगे !
5. खाद्य सुरक्षा मित्र को तिन भागो में रखा जायेगा ! 1. डिजिटल मित्र (Digital Mitra) 2. ट्रेनर मित्र (Trainer Mitra) 3. स्वच्छता मित्र (Hygiene Mitra) !
6. food safety mitra का मुख्या काम एफबीओ को लाइसेंस, पंजीकरण, स्वच्छता रेटिंग और प्रशिक्षण जैसी सेवाएं प्रदान करना होगा !

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

डिजिटल मित्र (Digital Mitra) के लिए योग्यता :

डिजिटल मित्र (Digital Mitra) के लिए आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताये होनी चाहिए –
1 डिजिटल मित्र की उम्र 21 से 60 वर्ष की हो !
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखता हो !
3. कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के कामकाजी ज्ञान के लिए पात्र हैं !

ट्रेनर मित्र (Trainer Mitra) के लिए योग्यता :

ट्रेनर मित्र (Trainer Mitra) के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी सरणी के हिसाब से योग्यताये होनी चाहिए –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
pm-food-safety-mitra-scheme
pm-food-safety-mitra-scheme

स्वच्छता मित्र (Hygiene Mitra) के लिए योग्यता :

स्वच्छता मित्र (Hygiene Mitra) के लिए आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताये होनी चाहिए –

1. 21 से 60 वर्ष के बीच के उम्मीदवार हो !
2. जिनके पास कैटरिंग टेक्नोलॉजी ,होटल मैनेजमेंट ,फूड / डेयरी / फिशरीज / ऑयल टेक्नोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी ! तथा एग्रीकल्चरल साइंसेज / वेटरनरी साइंसेस I बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री है ! वे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदन करने के लिए पात्र हैं !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

pm food safety mitra scheme online apply

food safety mitra scheme in hindi के तहत यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना कहते हैं ! तो आप एस योजना में Digital Mitra,Trainer Mitra,Hygiene Mitra के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

1.सर्वप्रथम आवेदक के खाद्य सुरक्षा मित्र योजना में डिजिटल मित्र ,ट्रेनर मित्र,स्वच्छता मित्र के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
2. खाद्य सुरक्षा के वेबसाइट पर “Apply Now” के बटन पर क्लिक करना होगा !
3. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा मित्र योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा ! जहां पर आपको पूछी गई जानकारी भरनी है ! आप खाद्य सुरक्षा मित्र योजना के तहत किसके लिए सर्टिफिकेशन लेना चाहते हैं ! उसको सेलेक्ट करना होगा जैसे की डिजिटल मित्र / ट्रेनर मित्र / स्वच्छता मित्र आदि !
4. फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं !

 

नोट :- हमारे वेबसाइट jhagde news पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है ! तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट jhagdenews.com से जुड़े रहे !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

महत्वपूर्ण सुचना

हम अपने पाठक था दर्शक को यह सुझाव देना चाहते हैं ! कि वो किसी भी दसा में अपनी व्यकतिगत जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , बैंक खाता संख्या , आधार कार्ड नंबर आदि न दे ! एस दसा में आपके साथ धोखा धडी होने की संभावना बाद जाती हैं ! यदि आपके साथ एसा कुछ होता हैं तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे !

धन्यवाद