जन औषधि केंद्र खोलने के लिए, सरकार देगी 2.5 लाख रुपए की सहायता ,आज ही करे हैं अप्लाई

दोस्तों भारत सरकार ने पूरे भारत में सरकारी मेडिकल स्टोर या जन औषधि केंद्र खोलने ( How to apply for jan aushadhi kendra ) के लिए एक स्कीम चालू की है ! उस स्कीम के तहत आप सरकारी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं ! जिसके लिए सरकार आपको 2.5 लाख रूपय की सहायता भी देगी ! दोस्तों मैं आपको एक क्लियर करना चाहूंगा 2.5 लाख रूपय सरकार आपको एक साथ नहीं देगी ! यह आपको हर महीने इंसेंटिव के रूप में दिया जाएगा ! कैसे दिया जाएगा मैं आपको इसके बारे में आगे बताऊंगा !
31 मार्च तक सरकार को जन औषधि के नए 478 केंद्र खोलने हैं ! इस काम के लिए सरकार की तरफ से सहायता राशि भी दी जाती है ! जन औषधि केंद्र की संख्या 4522 हो चुकी है ! और 31 मार्च, 2019 तक 5000 केंद्र खोलना एवं देश के हर जिले तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है !
कैसे देगी सरकार 2.5 लाख रूपय ( subsidy for jan aushadhi kendra) :
सरकार आपको 2.5 लाख रुपए इंसेंटिव के रूप में देगी ! मतलब की जब आप अपना मेडिकल स्टोर चालू कर लेते हैं ( How to apply for jan aushadhi kendra ) ! तो आपको हर महीने सरकार 20 परसेंट कमीशन के साथ ₹10,000 इंसेंटिव देगी ! यह ₹10,000 आपको आने वाले 25 महीने तक मिलेगा ! मतलब की 25 महीने आपको 10 -10 हजार दिए जाएंगे, जिससे कि आपके खाते में 2.5 लाख रूपय पहुंच जाएंगे ! यह सरकार का प्लान है की पूरा पैसा एक साथ ना देकर उसको किस्त के रूप में दिया जाए !
अगर आप एक सरकारी मेडिकल स्टोर खोलते हैं ! तो लगभग 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है ! जोकि आपको सरकार इंसेंटिव के रूप में पूरा वापस कर देगी !

कितनी और कैसे होगी आपकी कमाई ( profit in janaushadhi kendra ) :
दोस्तों अगर आप सरकारी मेडिकल स्टोर खोलते हैं ! तो आपको सरकार पूरा पैसा वापस कर रही है ! यह तो आप समझ ही गए होंगे ! अब इसके बाद आप कितनी और कैसे कमाई करेंगे यह मैं आपको इसमें बताने वाला हूं !
दोस्तों आप अपने मेडिकल स्टोर से जितनी भी दवाइयां 1 महीने में बेचते हैं ! उसका 20 परसेंट आपको सरकार कमीशन देती है ! अगर हम 1 महीने में 2 लाख की दवाइयां बेच देते हैं ! तो 2 लाख का 20 परसेंट कमीशन ₹40,000 होता है ! जो कि आपका फायदा है ! मतलब कि आप 1 महीने में अगर 2 लाख की दवाइयां बेचते हैं ! तो आप हर महीने ₹40,000 कमा सकते हैं ! अब यह आप पर डिपेंड करता है ,कि आप कैसे काम करते हैं ,इतनी बिक्री करते हैं ,कैसे कस्टमर को डील करते हैं, या कैसी आप सेवाएं देते हैं !
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
दोस्तों मैंने आपको ऊपर लिखा था कि आप इससे अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं ! तो आप जितना ज्यादा बिक्री करेंगे ,जितनी ज्यादा मार्केट में अपनी पहचान बनाएंगे ! उसके हिसाब से आप यहां पर लाखों रुपए कमा सकते हैं How to apply for jan aushadhi kendra !
कौन खोल सकता है सरकारी मेडिकल स्टोर ( eligibility criteria for open janaushadhi kendra ) :
सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई हैं !
1.पहली कैटेगरी में :
कोई भी व्यक्ति ,बेरोजगार फार्मासिस्ट ,रजिस्टर मेडिकल प्रैक्टिशनर या डॉक्टर खोल सकेगा !
2. दूसरी कैटेगरी में :
प्राइवेट हॉस्पिटल ,ट्रस्ट ,NGO, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप सरकारी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं !
3. तीसरी कैटेगरी में :
राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी यह काम कर सकती हैं !
दुकान खोलने के लिए 120 वर्ग फुट एरिया में दुकान होनी चाहिए ! स्टार्टिंग में सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने वालों के लिए सरकार 650 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध कराएगी !
यह भी पढ़े : पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी ,PPF Account detail in Hindi 2019
मूल्य निर्धारण मानदंड एवं इसके प्रभाव :
जनऔषधी ( How to apply for jan aushadhi kendra ) दवाएं, बाजार के तीन शीर्ष दवा ब्रांड के औसत मूल्य से न्यूनतम 50 फीसदी तक सस्ती रहती हैं ! कुछ दवाओं में यह अंतर 90 फीसदी है !
जन औषधि की मुख्य विशेषताएं :
1.शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी !
2.यहां पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाएं किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी!
3.रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे !
4.‘बाजार हस्तक्षेप नीति’ के द्वारा दवाओं की कीमतों में ककी के लिए बाजार को प्रेरित किया जाएगा !
केंद्र खोलने की प्रक्रिया ( How to apply for jan aushadhi kendra ) :
कोई भी व्यक्ति, एनजीओ या फर्म जिसके पास 120 वर्ग फुट की दुकान तथा एक फार्मासिस्ट हो ! वह जन औषधि केंद्र खोल सकता है !यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है , तथा विस्तृत जानकारी के लिए janaushadhi.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं ! वर्ष 2015 में जन औषधि केंद्रों की संख्या सिर्फ 99 थी जो 4 दिसंबर, 2018 तक 4522 हो गई !
कैसे करें आवेदन ( how to apply for janaushadhi kendra )
यह भी पढ़े : भारतीय डाक विभाग के साथ बिज़नेस करने का मौका , india post seller registration process
How to apply for jan aushadhi kendra online :


5. now click on fill Reg. Form .

6. fill all detail and submit final .

अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका हैं :
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2019 , ऑनलाइन आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म
- बेरोजगारों और किसानो को मिलेगी हर महीने फिक्स्ड सैलरी ,यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम
- Fertilizer Seed & Pesticides License,खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस
- uttar pradesh kisan uday pump yojana application registrat !
2 Replies to “जन औषधि केंद्र खोलने के लिए, सरकार देगी 2.5 लाख रुपए की सहायता ,आज ही करे हैं अप्लाई”