jhatpat new bijali connection

jhatpat new bijali connection scheme, uttar pradesh New Electricity Connection, jhatpat portal

jhatpat new bijali connection कराने के लिए सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है ! नए बिजली कनेक्शन के लिए अब ऑनलाइन Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Scheme के तहत आवेदन कर सकते हैं ! UPPCL की jhatpat bijali connection yojana के तहत अब आप नया कनेक्शन ऑनलाइन घर बैठे ले सकते हैं ! उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लोगों की सुविधाओं के लिए यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना का शुभारंभ किया है ! अब आप घर बैठे ऑनलाइन झटपट कनेक्शन योजना के तहत 10 दिनों के भीतर नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं ! jhatpat portal uppcl.org/jhatpatconn से आवेदन करेंगे !

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 7 मार्च 2019 को up jhatpat portal की शुरुआत की ! डिजिटलीकरण के तहत पूरे देश में डिजिटल इंडिया की शुरुआत कर चुकी है ! झटपट कनेक्शन योजना से अब आपको बिजली घरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! मात्र 10 दिनों में गारंटीड new bijali connection प्राप्त कर पाएंगे ! साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सर्विस भी uttar pradesh jhatpat portal से ले पाएंगे ! आज हम jhatpat new bijali connection ke बारे में बतायेंगे ! आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !

jhatpat new bijali connection योजना

झटपट कनेक्शन योजना बिजली विभाग द्वारा शुरू की गई एक विशेष प्रकार की योजना है ! हम सभी जानते हैं कि बिजली विभाग में यदि आपको एक नया कनेक्शन लेना है ,तो दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे ! लेकिन इस स्कीम के लॉन्च होने से अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10 दिनों के भीतर New Electricity Connection देना सुनिश्चित किया गया है ! जिससे किसान आम नागरिक अपना बिजली कनेक्शन मात्र 10 दिनों में ले पाएंगे !

नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदक का शोषण नहीं हो पाएगा ! जिससे up new bijali connection लेने के लिए धन वा समय दोनों की बचत होगी ! झटपट बिजली कनेक्शन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर पाएंगे !

UP Jhatpat Bijli Connection yojana important

योजना का नाम                UPPCL Jhatpat Connection Scheme
आरम्भ तिथि                    7 मार्च 2019 को
लाभ                              ऑनलाइन बिजली कनेक्शन की सुविधा
उद्देश्य                             बिजली कनेक्शन की सुविधा को सुलभ व आसान बनाना
अधिकारिक वेबसाइट         apps.uppcl.org/jhatpatconn

झटपट बिजली कनेक्शन योजना uppcl.org उद्देश

jhatpat new bijali connection योजना के तहत आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! झटपट बिजली कनेक्शन योजना का मुख्य उद्देश्य आवेदन करता को 10 दिनों के भीतर नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना है ! जिससे आवेदक को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े ! हाल ही में श्रीकांत शर्मा जी ने इस योजना की शुरुआत की हैं ! नए बिजली कनेक्शन लेने के इच्छुक आवेदक को बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं ! आप किसी भी साइबर कैफे या खुद से झटपट कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यूपीपीसीएल apps.uppcl.org/jhatpatconn पोर्टल का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को आसानी से नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना होगा ! गरीब लोगों के लिए अब यह बहुत ही आसान हो जाएगा कि वह अपने घर में नया कनेक्शन ले पाएंगे ! यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई ,आपको बस एक बार आवेदन करना होगा ! इसके बाद आपके घर में नया बिजली कनेक्शन मीटर आदि इनस्टॉल कराया जाएगा ! आपको कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं होगी !

उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना मुख्य बातें

    • बिजली विभाग में उत्पीड़न पर रोक
    • झटपट कनेक्शन पोर्टल के माध्यम से आवेदन के लिए अपनी श्रेणी के अनुसार कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा !
    • गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय ₹100 शुल्क का भुगतान कर 1 किलो वाट से 49 किलो वाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं !
    • गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय ₹10 शुल्क का भुगतान कर 1 किलो वाट से 49 किलो वाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर पाएंगे !
    • झटपट कनेक्शन के तहत आवेदन कर्ता को 10 दिनों के भीतर नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा !
    • झटपट कनेक्शन पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा !
    • आवेदन करता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा !

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लिए राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पात्रता मानदंड

  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य !
  • यदि आप विद्युत विभाग के किसी प्रकार से देनदार है तो आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं कर सकते  !
  • इसके साथ ही आवेदक एक मकान अथवा दुकान के लिए एक से अधिक आवेदन के लिए पात्र नहीं है !
  • आवेदक व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है !

उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

1. झटपट कनेक्शन में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको झटपट पोर्टल http://apps.uppcl.org/jhatpatconn/frmLogin.aspx पर जाना होगा !
2. होम पेज पर पहुंचने पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा !

jhatpat portal login
jhatpat portal login

3.रजिस्ट्रेशन करते ही आपका यूजर आईडी और पासवर्ड आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा !
4.अब आपको आईडी पासवर्ड डालकर झटपट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा !
5.लॉग इन करने के पश्चात आपसे पासवर्ड बदलने को बोला जाएगा ! आप अपना मनपसंद पासवर्ड डालकर दोबारा लॉगइन करेंगे !
6.अब आपके सामने झटपट कनेक्शन योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ! यह फॉर्म 8 चरणों में होगा !

up new connection form jhatpat
up new connection form jhatpat


7.अब आपको पहला चरण बहुत ही सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करना होगा !

8. पहला चरण सबमिट करते हुए आपको सक्सेसफुल का मैसेज आएगा ! इसमें आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा !

इस प्रकार आपका नया बिजली कनेक्शन झटपट योजना के तहत पूरा हो जाएगा ! आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म को संबंधित अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा ! यह मूल्यांकन 24 से 36 घंटे के भीतर कर लिया जाएगा ! इसकी जानकारी आपको मोबाइल के माध्यम से दी जाए !

Step 2- Site Inspection Appointment and Processing Fee Payment

पहला स्टेप कंप्लीट होने के बाद आपको दूसरा चरण भरना होगा इसका स्क्रीन कुछ ऐसा दिखाई देगा !

  • User will have to select any 3 Tentative Dates for Inspection of Feasibility of Site.
  • Click on checkbox [ ] to select the dates, after that click on Proceed to Pay button.
  • After clicking on Proceed to Pay button, user will be redirected to the Payment gateway.
  • After successful payment, the next screen will be displayed as shown below
  • User will receive Challan Number through this page, save this number for further reference.
  • Click on Proceed To Next button to proceed on next step.
    Note: Now, Division will verify the submitted application, only after that applicant can proceed.

Step 3- Connection Feasibility Status

When Admin (Division or SDO) will process the application and approve the Connection Feasibility then only applicant will be able to process the application.

  • Applicant will view the Feasibility Report and other details then proceed to next step.
  • Click on Proceed To Next button to proceed to the next step.

Step 4- Head Wise Estimated Cost

Click on Proceed To Pay button, after which user will be redirected to the next step.

Step 5- Pay Estimated Cost

  • User will have to select the Mode of Payment.
  • User can select, either Demand Draft or Offline (NEFT/RTGS) or Through Credit/Debit Card/Internet Banking mode for payment.

Step 6- Work Completion Details and Meter Installation Date Appointment

  • Through this page user will have to submit the information about the site.
  • To select the answer for “Site is ready for meter installation”, click on either Yes Radio Button or No Radio Button.
  • If site is ready then click on Yes Radio Button
  • If site is not ready then click on No Radio Button.
  • After clicking on Yes radio button
  • User will have to upload Relevant Documents/NOC. To upload this document click on
  • Upload Report Copy button.
  • For the meter installation user will have to select Any 3 Tentative Dates by clicking on the checkbox.
  • From the above screen click on Click here button to proceed.

Note: Now Admin (Division/SDO) will approve the request for electricity connection and choose the date for meter installation.

Step 7- Metering & Connection Status

From the above screen view the details and click on Proceed to Next button to proceed.

Step 8- Applicant Details

अब आपके सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं ! आप अपनी इंफॉर्मेशन सही तरीके से जांच लें , और फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें ! अब आप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एक नए उपभोक्ता बन चुके हैं !

झटपट पोर्टल से सम्बंधित प्रशन व उत्तर

What is Jhatpat Yojna? / झटपट योजना क्या है?

झटपट योजना के तहत, आवेदक ऑनलाइन सेवा के माध्यम से नया विधुत कनेक्शन ले सकता है ! आवेदक को नए विधुत कनेक्शन हेतु आवेदन करने की सुविधा के लिए यूoपीoपीoसीoएलo की वेबसाइट पर झटपट कनेक्शन पोटर्ल उपलब्ध कराया गया है !


How to access Jhatpat Connection Portal? / झटपट कनेक्शन पोटर्ल का उपयोग कैसे कर?

झटपट पोटर्ल पर जाने के लए आवेदक को “https://www.uppcl.org/” या “https://www.upenergy.in/” पर जाना होगा ! वेबसाइट पर, “Consumer Corner” के तहत “Apply for new electricity connection (Jhatpat Connection)” टैब पर जाना होगा !

झटपट पोर्टल वेबसाइट लिंक ?

झटपट पोर्टल लिंक http://apps.uppcl.org/jhatpatconn/frmLogin.aspx

For Any Technical Service Support
While filling the form if any technical error occurs you can contact our Technical Helpline number 1912.