Matratav shishu eevam balika madad yojana

मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना पात्रता / आवेदन फॉर्म , आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत ! निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के लिए मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना चल रही है ! Matritva shishu evam balika madad yojana में पंजीकृत पुरुष या महिला श्रमिकों बच्चोंको लाभ दिया जाता है ! इस योजना के तहत पंजीकृत पुरुष निर्माण श्रमिकों को ! उसकी पत्नी के संस्थागत प्रसव के लिए छह हजार रुपये एकमुश्त दिया जाता है ! बालक शिशु के जन्म पर पौष्टिक आहार के लिए उन्हें 20 हजार रुपये एकमुश्त और बालिका शिशु के जन्म पर 25 हजार रुपये एक मुश्त प्रदान किया जाता है !

Matratav shishu eevam balika madad yojana का उद्देश्य

उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी ! महिला कर्मकारों को प्रसव के उपरान्त पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराया जाना !

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2021

मातृत्व एवं शिशु योजना पात्रता

  • मातृत्व एवं शिशु योजना का हितलाभ श्रमिक के प्रथम दो प्रसवों तक सीमित
  • Matratav shishu eevam balika madad yojana श्रमिक की दशा में संस्थागत प्रसव में ही देय !
  • बालिका मदद योजना का लाभ पहली कन्या सन्तान एवं दूसरी सन्तान भी बालिका होने पर हितलाभ देय !
  • निःसन्तान दमपत्ति में कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका को भी देय !

मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना आवश्यक द्स्तावेग

  • अद्यतन पंजीयन
  • राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव/गर्भपात/नसबन्दी होने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र
  • आन-लाइन जारी जन्म प्रमाण-पत्र
  • वैधानिक गोदनामा
  • परिवार रजिस्टर, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति !

लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड /श्रम कार्ड के फायदे

शिशु हित लाभ योजना लाभ

  • मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत पुरूष कामगारों को रू0- 6,000/- एकमुश्त देय !
  • महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 माह के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि ! तथा रू. 1,000/- चिकित्सा बोनस के रूप में देय होगा !
  • महिला श्रमिक को गर्भपात होने की दशा में 06 सप्ताह के समतुल्य तथा नसबन्दी कराये जाने पर ! 02 सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम वेतन !
  • शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त रू0 20,000 तथा पुत्री होने पर रू0 25,000 प्रति शिशु की दर से देय होगा !
  • परिवार में पहली सन्तान बालिका होने अथवा दूसरी सन्तान के भी बालिका होने की दशा ! अथवा कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका की दशा में रू0 25,000 की सावधि जमा !
  • जन्म से दिव्याग बालिका की दशा में रू0 50,000 की सावधि जमा ! परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की दशा में ही देय होगी ! शर्त पूर्ण न होने पर कोई भी राशि देय नहीं !

Matratav shishu eevam balika madad yojana आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर पंजीकृत लाभार्थी समिति द्वारा समस्त विवरण अंकित करते हुए ! तथा समस्त वांछित अभिलेखों के साथ प्रसव के 1 वर्ष के भीतर ! निकटतम श्रम कार्यालय अथवा संबंधित तहसील के तहसीलदार ! और संबंधित विकास खंड कार्यालय के खंड विकास अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र पर दो प्रतियों में प्रस्तुत किया जाएगा ! एक प्रति पावती स्वरूप आवेदक को प्रार्थना पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी द्वारा ! प्राप्त की तिथि अंकित करते हुए उपलब्ध कराई जाएगी ! Matratav shishu eevam balika madad yojana आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित

  • पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पहचान पत्र की प्रमाणित फोटो !
  • शिशु के जन्म प्रमाण पत्र प्रमाणित फोटो !
  • चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्धारित प्रसव प्रमाण पत्र !
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रदत आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र !
  • द्वितीय वर्ष का हित लाभ प्राप्त करने के लिए शिशु के जीवित होने का प्रमाण पत्र !
  • पुत्री यदि गोद ली हुई है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र !!
  • निर्माण श्रमिक के परिवार रजिस्टर या राशन कार्ड आदि की फोटो कॉपी !
  • आधार एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी !

Matratav shishu eevam balika madad yojana form

Download Matratav shishu eevam balika madad yojana form

Matritva shishu evam balika madad yojana
Matritva shishu evam balika madad yojana