PMJAY

Table of Contents

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana-PMJAY List/Eligibility/Add new Name,आयुष्मान भारत योजना-ABY

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मोदी सरकार के द्वारा चालू की गई है ! PMJAY के तहत देश के गरीब लोगों को 5 lakh तक का मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा मिलता है ! प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में 10 करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है ! मोदी केयर के नाम से यह योजना वास्तव में गरीब लोगों के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है ! जो व्यक्ति अपना इलाज करने में सक्षम नहीं है , वह आयुष्मान भारत योजना (ABY) से जुड़ कर 5 lakh तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है ! यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई !

इसमें दो अंतर-संबंधित घटक शामिल हैं, जो निमलिखित हैं: –

  • स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (HWC’s)
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय)

क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) ?

आयुष्मान भारत योजना-ABY के तहत गरीब लोगों को 5 लाख का मुफ्त में इलाज 1 साल में दिया जाता है ! यदि आपका Pradhan Mantri Ayushman Yojana List में नाम है, तो आपकी भी अस्पताल में फ्री में इलाज करवा सकते हैं ! इस योजना में परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जाता है ! यदि कोई सदस्य परिवार में बीमार होता है , तो वह अपनी गोल्डन कार्ड को साथ में लेकर ! किसी भी इलाज अस्पताल में इलाज करा सकता है ! लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) होना चाहिए !

क्या है आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लक्ष्य ?

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब ,उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवार को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है ! सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के हिसाब से ग्रामीण इलाके में लगभग 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगे ! इसे बढ़ाकर PMJAY-पीएमएवाई के दायरे में लगभग 50 caror लोगों को लाना है ! 2008 के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (NHBY) को भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर लिया गया है !

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) मुख्य विशेषताएं ?

  • पीएम-जय पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है !
  • PMJAY योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है।
  • 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं !
  • ABY सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है !
  • इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं !
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है !
  • इस योजना के तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है !
  • Pradhan mantri ayushman bharat yojana एक पोर्टेबल योजना हैं ! यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं !
  • इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं ! जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं !
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है !

कोरोना पीड़ितों को आयुष्मान भारत से मिलेगी बड़ी राहत

भारत सरकार ने यह साफ कर दिया है ! कि आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में इलाज किया जाएगा कोरोना काल में यदि किसी व्यक्ति को इलाज की आवश्यकता होती है ! तो वह गोल्डन कार्ड के तहत किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकता है ! इसके साथ ही केंद्र सरकार ने एक और अहम फैसला लिया ! इस फैसले के तहत कोई भी व्यक्ति मेडिकल कर्मचारी से गलत व्यवहार करता है ! तो उसे 6 महीने से लेकर 7 साल तक की सजा हो सकती है साथ ही 2 lakh तक का आर्थिक दंड का प्रावधान भी रखा गया है !

Pradhan Mantri Jan Arogya yojana Uti : Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ / Benifit Under ABY

आयुष्मान भारत योजना से पहले देश में कई सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य योजना रही है ! जिनमें अलग-अलग धनराशि दी जाती थी ! जिस कारण से असमानता उत्पन्न हुआ करती थी ! लेकिन इस योजना से लाभार्थी परिवार को 50,0,000 तक का मुफ्त में इलाज किया जाता है ! PMABY योजना के तहत निम्नलिखित लाभ दिए जाते हैं

  • चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श !
  • अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा !
  • दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य !
  • गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ !
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच !
  • चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो) !
  • अस्पताल में रहने का ख़र्चा !
  • अस्पताल में खाने का ख़र्चा !
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ !
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल !

PMJAY में योग्यता का निर्धारण कैसे होता है?

  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में गरीब परिवारों को शामिल किया गया है ! जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 की जनगणना में मौजूद है !
  • SECC के आंकड़ों के हिसाब से ग्रामीण इलाके की आबादी में D1, D2, D3, D4, D5 और D7 कैटेगरी के लोग आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल किये गए हैं !
  • शहरी इलाके में 11 पूर्व निर्धारित पेशे/कामकाज के हिसाब से लोग आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल हो सकते हैं !
  • इस योजना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHBY) के लाभार्थियों को भी शामिल किया गया है ! क्योंकि यह योजना 2008 में चालू की गई थी , इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा गया है ! यदि हम बात करें तो SECC 2011 List वा NHBY के लाभार्थियों को शामिल किया गया है !

ग्रामीण इलाके के लिए ABY की योग्यता

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल सात वंचन के मानदंडों में से, पीएम-जय ने ऐसे सभी परिवारों को कवर किया ! जो निम्न छह वंचन मानदंड (D1 से D5 और D7) में से कम से कम एक में में आते हैं ! और स्वचालित समावेशन मानदंड (निराश्रित / भिक्षा पर रहनेवाले, मैनुअल स्कावेंजर के घर, आदिम जनजातीय समूह, कानूनी रूप मुक्त बंधुआ मजदूर) में आते हैं !

  • डी1- केवल एक कमरा जिसमें कच्छी दीवारें और कच्छा छत है !
  • डी2- 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं
  • डी3- 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है !
  • डी4- विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं !
  • डी5- एससी/एसटी घर
  • डी 7- भूमिहीन परिवार जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मैनुअल कैजुअल लेबर से प्राप्त करते हैं !

शहरी इलाके के लिए PMABY की योग्यता

शहरी क्षेत्रों के लिए, श्रमिकों की निम्नलिखित 11 व्यावसायिक श्रेणियां योजना के लिए पात्र हैं:

  • कूड़ा उठाने वाला
  • भिखारी
  • घरेलू काम करने वाला
  • स्ट्रीट वेंडर / चर्मकार / फेरीवाला / सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता !
  • निर्माण कार्यकर्ता / प्लंबर / थवई / मजदूर / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा रक्षक / कुली और अन्य सिर पर
  • बोझ उठानेवाला मजदूर !
  • स्वीपर / सफाई कर्मचारी / माली
  • घरेलु कामगार / कारीगर / दस्तकार / दर्जी !
  • परिवहन कर्मचारी / वाहन चालक / कंडक्टर / वाहन चालक व् कंडक्टर सहायक / गाड़ी खींचने
  • वाले / रिक्शा खींचने वाले !
  • दुकान कर्मचारी / सहायक / छोटी संस्थओं में चपरासी / मदद गार / वितरण सहायक / परिचर / वेटर !
  • इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता
  • धोबी / चौकीदार !

PMJAY में अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया

  • अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी होगा जो दस्तावेज चेक करने, स्कीम में नामांकन के लिए वेरिफिकेशन में मदद करेगा !
  • आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभार्थी अस्पताल में एडमिट होने के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाएगा !
  • अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जायेगा !
  • आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जायेंगे !
  • पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होगा. वह मरीज की मदद करेगा और उसे अस्पताल की सुविधाएं दिलाने में मदद करेगा !
  • आयुष्मान भारत योजना में शामिल व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी/पैनल में शामिल निजी अस्पताल में इलाज करा सकेगा !

आयुष्मान योजना में किन बीमारियों को शामिल किया गया है /List of Bimari in Ayushman Scheme

इसमें आप लगभग 1350 बीमारियों का मुफ्त में इलाज करवा पाएंगे ! उन बीमारियों में कुछ बीमारियों के नाम मैं आपको बता देता हूं , जैसे की किडनी, लीवर ,दिल की बीमारी ,कैंसर ,डायबिटीज और भी बहुत सारी ऐसी 1350 बीमारियां है ! योजना के तहत हृदय रोग के 130, नेत्र रोग के 42, नाक-कान-गला के 94, हड्डी के 114, मूत्र रोग के 161, महिला रोग के 73, शल्य रोग के 253, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व बर्न सर्जरी के 115, दंत रोग के नौ, बाल रोग के 156, मेडिकल के 70, कैंसर के 112 और अन्य बीमारियों के 21 पैकेज के मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध मिलेगी !

List of Bimari in Ayushman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आपका नाम शामिल है या नहीं यह जानने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा ! Click Here

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा !
  • अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं !
  • PMJAY का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है !
  • अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है ! तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं !

आयुष्मान भारत योजना में नया नाम कैसे जुड़वाएं ?

दोस्तों यदि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में आपका नाम नहीं है ! तो आप इसका नाम अपने CMO OFFICE से जुड़वा सकते हैं ! आपको सीएमओ ऑफिस जाना होगा , वहां पर अपनी प्रॉब्लम बतानी होगी ! तब आपका CMO SIR वेरिफिकेशन करेंगे , यह दोनों उचित लगेगा तो आपका नाम इस लिस्ट में जोड़ा जा सकता है !

List of Hospital in Ayushman Bharat Yojana

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित अस्पतालों की सूची देखने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ! आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी यह लिस्ट देख सकते हैं !

Download ayushman bharat hospital List

Ayushman Bharat List / PMJAY List 2022 in PDF

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए , आपको सबसे पहले PMJAY की वेबसाइट पर जाना होगा ! अब आप Ayushman Bharat List डाउनलोड कर पाएंगे ! प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022 डाउनलोड करके ! आप अपने गांव के सभी व्यक्तियों के नाम देख सकते हैं ! PMJAY List में आपको आपके गांव के प्रत्येक व्यक्ति के नाम मिल जाएंगे ! यदि आप का PMJAY List 2022 में नाम है ,तो आपको आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ दिया जाएगा !

आपको पता है , कि PM Jan Arogya Yojana लाभार्थियों को प्रतिवर्ष ₹100000 का फ्री में इलाज सरकार देती है ! यदि आपने अभी तक PMJAY Card नहीं बनवाया है ! तो आपको बनवा लेना चाहिए ! पीएमएवाई कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होता है ! PMJAY List 2022 in PDF डाउनलोड करने के लिए ! आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ! ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ! जिसमें मैंने आपको बताया है कि पीएम लिस्ट 2022 कैसे डाउनलोड की जा सकती है !

Download PMJAY List in PDF 2022

22 thoughts on “PMJAY”

    • हमे आयुष्मान भारत की ID पासवर्ड चाहिये था,
      यदि कोई सज्जन दे सकता है तो मुझे देने की कृपा करें

      Reply
  1. Good morning bhaiya .हमें आयुष्मान भारत का आईडी चाहिये ।

    Reply

Leave a Comment