Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana

Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना फॉर्म | Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Registration | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | PM Chhatravriti Yojana | Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Aavedan | पीएम स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन | Pradhanmantri Scholarship Scheme Online Apply | PMSS Registration | PM Chhatravriti Scheme | Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Eligibility | PM Scholarship Scheme (PMSS) | Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS)

Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना फॉर्म | Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS)

प्रत्येक व्यक्ति का यह सपना होता है , कि उनके बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सके ! इसी को ध्यान में रखने हो रखते हुए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकारें छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करती है ! ऐसी ही योजनाओं में Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana भी शामिल है ! प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत छात्रों की मदद करती है ! Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) में भूतपूर्व सैनिक ,पूर्व तटरक्षक कर्मी ,पुलिसकर्मी एवं रेलवे कर्मी शामिल किए जाते हैं ! इनमें से जैसे आतंकी और नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए सिपाहियों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है !

Prime Minister’s Scholarship Scheme
                                     Prime Minister’s Scholarship Scheme

PM Scholarship Scheme (PMSS) के अंतर्गत मध्यम से यदि पुलिसकर्मी असम राइफल ,आरपीएफ ,आरपीएसएफ विकलांग हुए ! तो इस स्कीम में बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ! Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को 2000 से ₹3000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है ! इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ! यदि छात्र विदेश 21कर पढ़ाई करना चाहता है ,तो उसके लिए इस योजना में शामिल करने का प्रावधान नहीं है !

आज हम आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ! आप Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) में कैसे आवेदन कर पाएंगे ! किन व्यक्तियों को PM Chhatravriti Scheme में शामिल किया जाता है ! प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं !

What is Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप स्कीम ?

PM Chhatravriti Scheme केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाती है ! इस योजना के अंतर्गत 2000 से लेकर ₹3000 तक की छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान की जाती है ! इस योजना में पुलिसकर्मियों ,आरपीएफ तथा आरपीएफएस ,असम राइफल्स सैनिकों की मृत्यु ! या नक्सली हमले के कारण उनकी सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर लाभ दिया जाता है ! प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ मान्यता प्राप्त संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र ही उठा सकते हैं ! यदि आप भी Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Registration करना चाहते हैं ! तो आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है !

Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों, असम राइफल्स ,आरपीएफ तथा आरपीएफएस के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ! जिनकी किसी भी आतंकी हमले ,नस्ली हमले या फिर सेवा के दौरान मृत्यु हो चुकी है ! PM Scholarship Scheme (PMSS) के माध्यम से मृतक परिवार के बच्चों को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ! जिससे बच्चे आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से चालू कर सकें ! इसलिए सरकार ने पीएम स्कॉलरशिप स्कीम का शुभारंभ किया है ! इसका उद्देश्य बेसहारा बच्चों को आगे और उच्च शिक्षा में आने वाली बाधाओं को हटाना है ! जिससे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करके अपना जीवन यापन अच्छा बना सकें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Key Point

योजना का नाम                      प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
आरंभ किसने कि                    केंद्र सरकार
लाभार्थी                               देश के नागरिक
उद्देश्य                                 छात्रवृत्ति प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट           click

सरकारी योजनायेआवेदन कैसे करे
यूपी फ्री लैपटॉप योजनाClick Here
स्वम सहायता समूह कैसे बनायेClick Here
फ्री गैस सिलिंडर योजनाClick Here
यूपी बाल सेवा योजनाClick Here

Who Can Apply for Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों, असम राइफल्स ,आरपीएफ तथा आरपीएफएस के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ! जिनकी किसी भी आतंकी हमले ,नस्ली हमले या फिर सेवा के दौरान मृत्यु हो चुकी है ! के जवान के परिवार वाले ही आवेदन कर सकते हैं !

Pradhanmantri Scholarship Scheme time / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की अवधि

स्कॉलरशिप अवधि

WARB, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स                     5 वर्ष (पाठ्यक्रम की अवधि के अनुसार)
RPF/RPSF, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे                         5 वर्ष (पाठ्यक्रम की अवधि के अनुसार)

Kendriya Sainik Board (KSB) Official WebsiteClick Here
Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana RegistrationClick Here
PMSS Renewable LinkClick Here
PMJAY
Click Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join FaceBook PageClick Here
Subscribe YouTube ChannelClick Here

Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS) / चयन प्रक्रिया

अधिक आवेदन मिलने पर चयन शहीद जवानों या फिर युद्ध या ड्यूटी के दौरान घायल हुए जवानों के ग्रेड के आधार पर किया जाता है !

Wards & Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel killed in action.

Ex Coast Guard personnel disabled in action and boarded out of service with disability attributable to Military / Coast Guard service.

Wards & Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel who died while in service for causes attributable to Military / Coast Guard Service.

Ex Coast Guard personnel disabled in service with disability attributable to Military / Coast Guard Service.

Wards & Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel in receipt of gallantry awards.

Wards / Widows of ESM / Ex Coast Guard personnel (PBOR Only).

Pradhan Mantri Chhatravriti Yojana Registration / प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ?

प्राइम मिनिस्टर स्कॉलरशिप स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले आपको Kendriya Sainik Board (KSB) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना फॉर्म पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको 2 पार्ट से भरना होगा
  • पहले पार्ट में आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जो आपको भर देनी है
  • दूसरे पाठ में आपसे और जानकारी मांगी जाएगी जिससे आपको सही-सही भरकर सबमिट कर देना है

                              

Leave a Comment