pradhanmantri fasal bima yojana online registration,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म

pradhanmantri fasal bima yojana online registration,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के किसानों के लिए शुरू की गई थी ! pradhanmantri fasal bima yojana 2020 के तहत किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाना होता है ! जिससे वह भविष्य में होने वाले नुकसान की PMFBY से भरपाई कर सकें ! फसल बीमा योजना किसानों को एक तरह का किसी भी तरह से फसल में नुकसान की भरपाई करता है ! देश में अलग-अलग मौसम में जैसे की बरसात में बाढ़ सूखा आदि प्राकृतिक घटनाएं होती रहती हैं ! जिससे किसानों की फसलें कभी-कभी पूर्णता नष्ट हो जाती हैं ! इनकी भरपाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने , पीएम फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया था ! यदि किसान चाहते हैं तो , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – pradhanmantri fasal bima yojana online registration करके इसका फायदा उठा सकते हैं

pradhanmantri fasal bima yojana kya hain

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारतीय कृषि बीमा कंपनी एलआईसी द्वारा चलाया जाता है ! किसानों की प्राकृतिक आपदाओं के कारण बर्बाद हुई फसलों का बीमा करती है ! यदि उनकी फसल बर्बाद होती है , उनके अकाउंट में सीधा पैसा भेज दिया जाता है ! fasal bima yojana 2020 के अंतर्गत केंद्र सरकार 8800 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है ! PMFBY के अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल 2% वा रवि की फसल के लिए 1.5% का भुगतान करते हैं ! इस योजना से प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा बाढ़ ओलावृष्टि अधिकारों से फसल में नुकसान की भरपाई की जाती है !

नवीन रोजगार छतरी योजना

Crops & Premium In PMFBY Scheme 2020

फसल                                        किसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
खरीफ                                       2.0%
रबी                                          1.5%
वार्षिक                                      वाणिज्यिक एवं बागवानी फसले 5%

New or Revised PMFBY Scheme 2020

फसल बीमा योजना के लिए केंद्र सरकार ने New Guidline for pmfby जारी की है ! किसानों के खरीफ फसलों की बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 कर दी है ! किसान पीएम फसल बीमा योजना का 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! जो ऋणी किसान बीमा सुविधा नहीं चाहते हैं ,वह अंतिम तिथि के 7 दिन पूर्व लिखित रूप से अपनी बैंक शाखा को अवश्य सूचित करें ! गैर ऋणी किसान सीएससी ,बैंक एजेंट अथवा बीमा पोर्टल पर फसल बीमा स्वयं कर सकते हैं ! फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों 10 दिन के अंदर PMFBY Application भरना होगा ! यदि किसान की फसल आपदा से खराब हो जाती है , तो उसे बीमा की रकम दी जाएगी !

रकार                                                वर्ष 2016 के लिये वर्ष 2019 के लिये
किसान द्वारा देय प्रीमियम धनराशि         रू 900 रू 600
शतप्रतिशत नुकसान की दशा मे किसान को प्राप्त धन राशि रू 15000 रू 30000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PMFBY Scheme 2020 Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि आरंभ है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 (खरीफ फसल के लिए)
लाभार्थी किसान
सहायता राशि 200000 तक का बीमा
आधिकारिक वेबसाइट hhttps://pmfby.gov.in

पीएम फसल बीमा योजना की पात्रता

  • देश के सभी किसान पात्र होंगे
  • अपनी खेती योग्य जमीन या लीज पर ली गई जमीन पर यदि आप खेती करते हैं ! तो उसका बीमा करवा सकेंगे !
  • यदि आपने किसी प्रकार का fasal loan नहीं लिया है , तो आप इसके लिए पात्र हैं !

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

Fasal Bima Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • राशन कार्ड
  • खसरा और खतौनी नंबर
  • किसान का फोटो
  • किसान द्वारा फसल की बुवाई की तारीख
  • यदि किसान ने लीज पर खेती ली है ,तो मालिक के इकरार की फोटो इत्यादि !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ

  • फसल बीमा के अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल 2% वा रवि की फसल के लिए 1.5% का भुगतान किया जाएगा !
  • किसान की फसल सूखा ,बाढ़ ओलावृष्टि से नष्ट हुई है ! तो सरकार इसके लिए मदद करती है !
  • किसान की फसल मानव के द्वारा नष्ट हुई है तो इसका लाभ नहीं दिया जाएगा !
  • पीएम फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदाएं ही शामिल है !
  • यदि आप अपने फसल का बीमा कराते हैं , और प्राकृतिक आपदा से आप की फसल का नुकसान होता है तो इसमें लाभ दिया जाता है !

pradhanmantri fasal bima yojana online registration

1.PMFBY में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !


2. आप Farmer Corner Apply for Crop Insurance by yourself पर Guest Former पर क्लिक करें !

3.रजिस्टर होने के बाद आप लॉग इन करें !
4.अब आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुलेगा !
5.फसल बीमा योजना का फॉर्म खुलने के बाद मांगी गई सभी उपयुक्त जानकारी भरकर सबमिट करें !

pradhan mantri fasal bima yojana list

फसल बीमा योजना की लिस्ट देखने के लिए आपको PMFBY की वेबसाइट पर जाना होगा ! जिससे आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लिस्ट देख पाएंगे !

प्रधानमंत्री फसल बीमा (खरीफ फसल- 2022 ) ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा (खरीफ फसल- 2022 ) ऑनलाइन आवेदन करने की प्रिक्रिया निचे दी गयी हैं ! एस वेदिओ में आपको सम्पूर जानकारी बताई गई हैं :

Download PM Fasal Bima Yojana Sowing Certificate : Click Here

 

1 thought on “pradhanmantri fasal bima yojana online registration,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म”

Leave a Comment