प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना / PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023

PradhanMantri Matritva Vandana Yojana form pdf in hindi

PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023: भारत में अधिकांश महिलाओं को आज भी अल्पपोषण प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है ! भारत में हर तीसरी महिला अल्प पोषित है ! तथा हर दूसरी महिला रक्ताल्पता से पीड़ित है !अल्पपोषित माता अधिकांशतः कम वज़न वाले शिशुओं को हीजन्म देती हैं ! जब कुपोषण गर्भाशय में ही शुरू हो जाता है , तो यह पूरे जीवन चक्र में चलता रहता है ! और ज्यादातरअपरिवर्तनीय होते हैं ! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अनुसरण में देश के सभी जिलों में 01 जनवरी, 2017 से मातृत्व लाभ कार्यक्रम लागू हो गया है ! इस कार्यक्रम का नाम’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023) रखा गया है !

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को ,पहले जीवित जन्म के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ! इस योजना का उद्देश्य देश की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ! इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 3 किश्तों में सहाय प्रदान की जाती है ! 1000 रुपए की पहेली किश्त जब आप आंगनवाडी केंद्र से अपनी Pragnancy रजिस्टर करवाते हो तब मिलता है ! दूसरी किश्त तब मिलती है , जब वह डिलीवरी के पहेले गर्भवती होने के 6 महीने बाद लेबोरेटरी में जांच करवाए जाती है ! दूसरी किश्त में गर्भवती महिला को 2000 रुपये प्रदान किये जाते है ! 2000 रुपए की तीसरी किश्त आपको प्रसूति के बाद प्रदान की जाती है ! जब आपके बच्चे को पहेली टीकाकरण के बाद ही प्राप्त होगा ! इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को समय पर टीकाकरण तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीकरण कराना होगा !

यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के उद्देश्य :

1. मजदूरी की क्षति के बदले में नकद राशि को प्रोत्साहन के रूप में आशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करना ! ताकि महिलाएं पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम कर सकें !
2. प्रदान किए गए नकद प्रोत्साहनराशिसे गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में स्वस्थ्य रहने के आचरण में सुधार होगा !

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए पात्रता (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023):

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023)के लिए पात्रता निम्न है
1. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड होना चाहिए !
2. आवेदक करता का बैंक पासबुक होना चाहिए !
3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ना चाहिए !
4. 1 जनवरी 2017 को या उसके बाद गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली मातायो को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा !
5. माता और बाल संरक्षण के एमसीपी कार्ड का रिकॉर्ड माना जाएगा !
6. लाभार्थी योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त कर सकता है !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की किस्ते :

गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं नीचे दिए गए चरणों में तीन किस्तों में 5000 का नगद लाभ प्राप्त करें !
1. पहली क़िस्त गर्भधारण का शीघ्र से पंजीयकरन कराने पर 1000 रुपए !
2.दूसरी किस्त कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर ! ( गर्भधारण के 6 माह बाद इसका दावा किया जा सकता है ) 2000 रुपये !
3. तीसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने पर ! बच्चे ने बीसीडी ,ओपीवी ,बीपीटी किसके समर्थन का पहला चक्र का टीका करवाने पर 2000 रुपए !
पात्र लाभार्थियों संस्था में प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ! मातृत्व लाभ के संबंध में अनुमोदित मापदंडों के अनुसार शेष नगद राशि पुरस्कार प्राप्त करेंगे ! की आवश्यकता हर महिला को 5000 मिल सके !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना किस मिलेगा लाभ :

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ( PradhanMantri Matritva Vandana Yojana) के पंजीकरण के लिए आप आंगनवाड़ी केन्द्र (एडब्ल्यूसी) या अपने निकटत स्वीकृत स्वास्थ्य सुविधा के माध्यम कर सकते हैं ! इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र सीधे आंगनवाड़ी केन्द्रों से प्राप्त किया जा सकता है ! नि:शुल्क स्वास्थ्य केन्द्र से भी आप आवेदन पत्र ले सकते हैं ! या फिर आप महिला और बाल विकास मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट http://www.wcd.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

pmmvy form pdf in hindi:

दोस्तों प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ! यहां पर मैं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana) का पूरा प्रोसेस का पीडीएफ का लिंक दे रहा हूं ! जिसमें नीचे जब आप जाएंगे तो यहां पर आपको सभी आवेदन फॉर्म भी मिल जाएंगे ! इसे आप डाउनलोड करके भर के जमा कर सकते हैं !

Download pdf :

PMMVY FORM-1A : CLICK

FORM-1B : CLICK

PMMVY FORM-1C : CLICK

Online Apply for PradhanMantri Matritva Vandana Yojana

  1.  Goto Official Website of PMMVY
  2. Register As new Benificiary
  3. Login with email id and password
  4. Fill the form
  5. submit the form

For Live Registration Process See the video

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन :

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभ तीन किश्तों में मिलेगा ! इसके लिए तीन अलग-अलग फार्म भरने होंगे ! ये फार्म है- 1-ए, 2-बी और 3-सी !
1. पहली बार पंजीकरण के लिए आपको आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र में फार्म- 1-ए जमा कराना होगा !
2. दूसरी तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसार फार्म 1-बी जमा कराना होगा !
3. तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसारऔर 1-सी जमा करना होगा !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

2 thoughts on “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना / PradhanMantri Matritva Vandana Yojana 2023”

Leave a Comment