uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration

किसान उदय पंप वितरण योजना -ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( sarkari yojana ):

उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ” किसान उदय पंप वितरण योजना ” की शुरुआत की है ! किसान उदय पंप वितरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के सिंचाई के लिए उर्जा कुशल पंपसेट प्रदान करेगी ! योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस योजना के लिए 70 करोड़ का बजट रखा है ( sarkari yojana ) !

 

उत्तर प्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना
उत्तर प्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने , किसान उदय योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 2hp,3hp तथा 5hp के सोलर पंप प्रदान करेगी ! जिससे कि राज्य में किसानों की बिजली में लगभग 35% तक की कमी आएगी ! 2 एचपी सोलर पंप का व्यास 4 इंच होगा ! वहीं अगर बात करें 3hp और 5 एचपी तो उनके बोरिंग का व्यास 6 इंच होगा ( sarkari yojana ) !

 

किसान उदय योजना के लिए योग्यता ( uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration ):

किसान उदय योजना के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए
1 : आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का मूल्य निवासियों होना चाहिय्रे !
2 : आवेदन करता किसान होना आवश्यक है !
3 : आवेदन कर्ता के पास पहले से पंप नहीं होना चाहिए !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

किसान उदय योजना ( uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration ) के लिए नियम व शर्ते :

किसान उदय योजना के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए

1 : किसान उदय योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है !
2 : प्रदेश में लक्ष्य सीमा तक ही कृषकों का चयन किया जाएगा ( sarkari yojana )!
3 : पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पंप पाओ के नियमानुसार कृषकों का चयन किया जायेगा !
4 : बोरिंग स्थल पर विद्युत कनेक्शन ना हो ! ( uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration )

 

उत्तर प्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना
उत्तर प्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना

किसान उदय योजना के लिए कब से कब तक होगा आवेदन :

इस योजना ( uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration ) का लाभ लेने के लिए किसान को दिनांक 15 नवंबर से 10 दिसंबर 2018 तक आवेदन करना अनिवार्य है ! 10 दिसंबर 2018 तक पंजीकृत किसको द्वारा बैंक ड्राफ्ट कृषि विभाग के पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं ! किसान बैंक ड्राफ्ट को संबंधित उप कृषि निर्देशक कार्यालय में भी जमा कर सकता है ! किसान द्वारा बैंक ड्राफ्ट अपलोड या प्राप्त होने के उपरांत उप कृषि निदेशक द्वारा कृषक की पात्रता का सत्यापन किया जाएगा ! वहीं उप कृषि निदेशक यह जिम्मेदारी होगी ! कि किसान का सत्यापन करने के बाद उसकी व्याख्या पोर्टल पर 1 सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी !

किसान अपने खितो में लगवाये सोलर पैनल और पाए 1 लाख प्रति वर्ष ( sarkari yojana )

किसान उदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:

 

उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना ( uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration ) के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच किए जाने हैं ! लेकिन अभी ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल पर कोई भी लिंक एक्टिव नहीं किया गया है !

1: जैसे ही आवेदन शुरू होते हैं आप राज्य की कृषि विभाग की वेबसाइट  http://upagriculture.com पर जाना होगा !
2: किसान उदय योजना 2019 पंजीकरण का लिंक दिखाई देगा !
3: पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें ! और फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भर दे ! जैसे कि अपना नाम ,गांव का नाम ,ब्लॉक या तहसील का नाम पिन कोड, मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी !
4: फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें,विभाग आप से जल्दी संपर्क करेगा !

 

किसान उदय पंप वितरण योजना की विशेषताएं ( uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration ) :

किसान उदय पंप योजना वितरण की निम्न विशेषताएं हैं :

1: कम लागत में सोलर पंप वितरण किए जायेंगे !
2: बिजली के बिलों में 35 परसेंट की कमी आएगी !
3: 5 साल तक इन सोलर पंपों की देखरेख कंपनी द्वारा की जाएगी !
4: इस योजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है!
5: यूपी सरकार की किसान उदय योजना का प्रारंभ में सबसे पहले बागपत जिले में हुआ !

सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्दी स्टार्ट करेंगी  ! सरकार इस योजना को 2022 तक 4 चरणों में संपन्न करेगी पहले चरण में निम्न जिलों को शामिल किया गया है !
गाजीपुर
गोरखपुर
वाराणसी
अंबेडकर नगर
मथुरा
अलीगढ़

 

कार चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले( sarkari yojana )

 

15 thoughts on “uttar pradesh kisan uday pump yojana application registration”

Leave a Comment