Urea pump kya hain

Urea pump kya hain / Urea / Adblue / DEF क्या है !

दोस्तों आजकल हम लोग अपने आसपास यूरिया पंप देख रहे हैं ! हम में  बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं Urea pump kya hain  ! आज हम इस आर्टिकल पर आपको यही बताने वाले हैं ! कि Urea pump /adblue,/ def  क्या होता है ! बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर यूरिया पंप की उपयोग क्या है ! यह कहां पर है उपयोग  किया जाता है ! इसके लाभ क्या है ! इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आज देने वाले हैं !

urea pupm kya hain
       urea pupm kya hain

चलो जान लेते हैं कि यूरिया पंप क्या है ! दोस्तों दुनिया भर में जितनी भी डीजल गाड़ियां है ! डीजल दहन के समय हानिकारक कैसे छोड़ते हैं ! जो कि हमारे वातावरण को प्रदूषित करती है ! वैज्ञानिकों ने इसका हल यूरिया पंप के रूप में निकाला है ! गाड़ियों में साइलेंसर के साथ आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम लगाकर हानिकारक गैसों को कम या खत्म किया जाता है ! जिससे वातावरण में हो रहे प्रदूषण से बचा जा सके ! after treatment system डीजल दहन के समय निकलने वाली हानिकारक गैसों को कम करके ! उस में यूरिया घोल मिलाकर उन गैसों  को वातावरण फ्रेंडली बना देता है ! जिससे हो रहे प्रदूषण को कम किया जाता है ! 

यूरिया घोल के उपयोग : urea pump ke upyog

यूरिया घोल के उपयोग निम्न प्रकार है  ….

  • डीजल वाहनों में उपयोग करते हैं 
  • Adblue / DEF का उपयोग भारी ट्रक और बसों में करते हैं

Urea / Adblue / DEF के लाभ 

डीजल एग्जॉस्ट फ्यूल के निम्न लाभ है …..

  • डीजल इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैसों को कम करता है 
  • वातावरण प्रदूषित होने से बचाता है 
Help In Hindi Telegram channel
Help In Hindi Telegram channel

Urea / Adblue / DEF के हानि 

  • गाड़ी खरीदते समय इसका अतिरिक्त भुगतान करना होता है 
  • किसी प्रकार की आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम में खराबी होने पर मेंटेनेंस महंगा होता है 

Aftertreatment System क्या होता हैं ?

दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम क्या होता है ! किसी भी प्रकार की डीजल गाड़ियों में यह सिस्टम लगाया जाता है ! इस सिस्टम की मदद से ही हानिकारक गैसों को बिना हानिकारक गैसों में बदला जाता है ! इस सिस्टम में सेंसर लगे होते हैं ! जो यह सेंस करके बताते हैं , कि आपकी गाड़ी कितने प्रतिशत नाइट्रोजन गैस छोड़ रही है ! नाइट्रोजन गैस यदि अधिक मात्रा में इंजन निकालता है ! तो उसे आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम मेंटेन करता है ! डीजल दहन में उत्सर्जित होने वाली हानिकारक गैसों को यह कम या खत्म कर देता है  !

अधिक जानकारी के लिए :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

e shram card 2023 benifts
up janni surksha yojana 2023
up bulekh or naksha kaise dekhe
change photo in adhar card 2023

2 thoughts on “Urea pump kya hain”

  1. def urea pump lgana h muje urea pump ka kit kese milega jis se me apna pump chlu kr sku
    Mera tonk dist. H muje pump lgana h
    Mera nam bharat raj choudhary h
    Mob. 9828955401

    Reply

Leave a Comment